Saraikela mental health camp : स्वास्थ्य विभाग की ओर से सरायकेला स्थित सदर अस्पताल में मेंटल हेल्थ कैंप का जिला स्तरीय आयोजन किया गया। जिसमें मेंटल हेल्थ विशेषज्ञ डॉ संजय कुमार झा द्वारा जिले भर से आये पूर्व के पुराने 133 मानसिक स्वास्थ्य मामले और नए चार मानसिक स्वास्थ्य मामलों की जांच की गई।
साथ ही मौके पर जिला परामर्शी अशोक कुमार यादव की उपस्थिति में मानसिक स्वास्थ्य को लेकर काउंसलिंग भी की गई। इस अवसर पर विशेषज्ञ डॉ संजय कुमार झा एवं जिला परामर्श अशोक कुमार यादव द्वारा लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया गया।