Saraikela News : विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के अंतर्गत 23 नवंबर को काशी साहू कॉलेज, सरायकेला में होने वाली मतगणना के लिए नियुक्त गणना सुपरवाइजर एवं गणना सहायकों का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। यह प्रशिक्षण एन.आई.टी. जमशेदपुर, आदित्यपुर और एन.आर. प्लस टू उच्च विद्यालय, सरायकेला में आयोजित किया गया।
मतगणना प्रक्रिया का प्रशिक्षण:
एन.आर. प्लस टू उच्च विद्यालय, सरायकेला में कुल 111 ईवीएम काउंटिंग सुपरवाइजर, 115 ईवीएम काउंटिंग असिस्टेंट, 56 पोस्टल काउंटिंग असिस्टेंट और 26 पोस्टल सुपरवाइजर को प्रशिक्षण दिया गया। वहीं, एन.आई.टी. जमशेदपुर, आदित्यपुर में 128 ईवीएम माइक्रो ऑब्जर्वर और 26 पोस्टल माइक्रो ऑब्जर्वर को अलग-अलग पालियों में प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
मास्टर ट्रेनर्स ने दी विस्तृत जानकारी:
प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर्स ने ईवीएम मशीनों से मतगणना प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों, नियमों और सुरक्षा मानकों को विस्तार से समझाया।
कर्मचारियों की शंकाओं का समाधान:
प्रशिक्षण सत्र के दौरान गणना सुपरवाइजर और सहायकों की शंकाओं और सवालों का समाधान किया गया, जिससे सभी कर्मियों को मतगणना प्रक्रिया के प्रति पूर्ण रूप से आश्वस्त किया जा सके।
यह प्रशिक्षण आगामी मतगणना प्रक्रिया को सुगम, निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।