Saraikela sanitation workers strike (जगदीश साव) : सरायकेला नगर पंचायत की सफाई कर्मी और अन्य संविदा कर्मचारी वेतन बढ़ोतरी सहित 3 सूत्री मांगों को लेकर शुक्रवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया है अनिश्चितकालीन हड़ताल पर करीब 55 सफाई कर्मी शुक्रवार से हड़ताल पर जाने वाले हैं इसका असर सरायकेला गुदड़ी सब्जी मार्केट और पूरे बाजार क्षेत्र की साफ- सफाई व्यवस्था पर पड़ने की असर है. सफाई कर्मियों की तीन प्रमुख मांगों में झारखंड सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी दर के तहत वेतन कम भुगतान किया जाता है तथा प्रत्येक माह की 10 तारीख तक वेतन का भुगतान सुनिश्चित हो तथा वित्त विभाग द्वारा संविदा कर्मचारियों के लिए निर्धारित रुपया 38500 के वेतन का भुगतान की प्रमुख मांगे हैं।
कर्मचारियों ने चेतावनी देते हुए कहा है की सफाई कर्मियों और संविदा कर्मी का कहना है कि वह पिछले 8 से 10 वर्षों से नगर पंचायत सरायकेला में कार्यरत है लेकिन उन्हें सरकार द्वारा पारित वेतन वृद्धि और न्यूनतम मजदूरी की अनुसार भुगतान नहीं किया जा रहा है सफाई पर्यवेक्षक प्रहलाद साहू तथा कंप्यूटर आपरेटर अमित कुमार , नगर पंचायत अमीन कृष्णा महतो तथा अन्य कर्मचारियों ने बताया कि महंगाई की इस दौड़ में इतनी कम वेतन पर परिवार चलाना काफी मुश्किल हो गया है उनका कहना है कि इस विषय पर पहले भी नगर पंचायत को अवगत कराया गया था लेकिन अभी तक कोई ठोस समाधान नहीं निकला गया ।
प्रशासक को सौंपा ज्ञापन- सफाई कर्मियों और संविदा कर्मियों ने नगर पंचायत सरायकेला प्रशासक को ज्ञापन देते हुई अपनी मांगों को स्पष्ट किया और कहा कि उनकी मांगे जब तक पूरी नहीं होती है तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी।