Saraikela Sarva Shiksha Abhiyan (Jagdish Sao) – सरायकेला स्थित बालक मध्य विद्यालय के प्रागंण में विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्ष श्रीमती पूनम देवी की अध्यक्षता में विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों तथा शिक्षक शिक्षिकाओं का एक बैठक का आयोजन किया गया एवं विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण आरम्भ किया गया।
प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य में सर्वप्रथम सदस्यों का प्रशिक्षण से पूर्व उनका प्रशिक्षण एवं मूल्यांकन किया गया।
मेरा विद्यालय मेरा अभिमान एवं विद्यालय के प्रति विजन बनाने पर विचार विमर्श किया गया।
शिक्षा का अधिकार अधिनियम एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के विषयों पर चर्चा की गई निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की प्रावधानों पर चर्चा किया गया।
विद्यालय प्रबंध समिति की आवश्यकता इसकी संरचना तथा साथ मिलकर कार्य करने की जरूरत पर आपसी समझ बनाने पर भी चर्चा की गई। विद्यालय प्रबंध समिति के कार्य एवं दायित्व पर चर्चा हुई सभी बच्चों का नामांकन सुनिश्चित करना एवं ठहराव प्रयास सह प्रोजेक्ट इंपैक्ट ,एन सी पी , प्रोजेक्ट रेल ,एफएलएन इत्यादि पर चर्चा किया गया ।इसके साथ ही प्रथम दिवस का प्रशिक्षण सत्र का समापन किया गया। प्रशिक्षण में उपस्थित सदस्य अखिलेश पोदार, रेनू मुखी,लक्ष्मी देवी,लीला हेमराम तथा विद्यालय प्रबंध समिति की अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य भी उपस्थित रहे।