JAC board Class 8 Oriya question papers : गोलमुरी उत्कल समाज के चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने 24 जनवरी 2025 को झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के माननीय उपाध्यक्ष श्री शमशेर आलम से उनके आवासीय कार्यालय में मुलाकात की। इस दौरान उपाध्यक्ष अशोक कुमार सामंत, महासचिव प्रदीप कुमार जेना, कार्यकारिणी सदस्य अमर सामल और सदस्य अभय रंजन बिस्वाल ने श्री आलम को धन्यवाद ज्ञापित किया।
प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) बोर्ड की वेबसाइट पर कक्षा 9 से 12वीं तक मातृभाषा उड़िया साहित्य के नमूना प्रश्न पत्र अपलोड करने के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि कक्षा 8वीं के छात्रों के लिए वर्ष 2024-25 में उड़िया साहित्य के मॉडल प्रश्न पत्र जैक बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध न होने से विद्यार्थियों में भय और चिंता का माहौल बन गया था।

इस विषय की गंभीरता को समझते हुए और उड़िया भाषा के विद्यार्थियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए, माननीय उपाध्यक्ष श्री शमशेर आलम ने पहल की। उनके प्रयासों के फलस्वरूप इस वर्ष जैक बोर्ड की वेबसाइट पर उड़िया साहित्य के मॉडल प्रश्न पत्र अपलोड किए गए।
गोलमुरी उत्कल समाज ने झारखंड के उड़िया समाज की ओर से श्री शमशेर आलम को इस महत्वपूर्ण और सराहनीय कार्य के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि इससे उड़िया भाषा के विद्यार्थियों को अपनी मातृभाषा में परीक्षा देने में सहूलियत होगी और उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा।
गोलमुरी उत्कल समाज के उपाध्यक्ष अशोक कुमार सामंत ने कहा कि झारखंड में निवास करने वाले उड़िया समाज को अपनी संस्कृति और भाषा को संरक्षित करने के लिए ऐसे प्रयासों की आवश्यकता है। उन्होंने श्री आलम के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनके निरंतर सहयोग की आशा जताई।