Sarailkela BRC Monthly Meeting (Jagdish Sao) – सरायकेला स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र में बीआरसी कमिटी टीम की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सरायकेला प्रखंड अंतर्गत सभी विद्यालयों में विद्यालय प्रबंधन समिति के दो दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित करने के विषय पर चर्चा की गई। साथी फरवरी महीने में विद्यालय स्तर पर किए जाने वाले कार्य की कार्य योजना तैयार की गई।
प्रखंड साधन सेवी गौतम कुमार ने इस संबंध में जानकारी दी। बैठक में सभी संकुल साधन सेवियों द्वारा अपने-अपने संकुल संसाधन केंद्रों में फरवरी महीने की अंत तक विद्यालय प्रबंधन समिति का प्रशिक्षण पूरा कर लिए जाने का आश्वासन दिया। बैठक में जिला शिक्षा विभाग से एपीओ मनोज कुमार एवं जोन मुथु शामिल हुए। इसके अलावा बहालेन बारला, सुजीत कुमार, पुष्पा हेरेंज, सरिता कुमारी सहित सभी संकुल साधन सेवी बैठक में मौजूद रहे।