Sarikela DLSA initiatives – चांडिल प्रखण्ड अंतर्गत हेसाकोचा पंचायत भवन में मंगलवार को चांडिल प्रखण्ड साथी समिति की ओर से बेसहारा बच्चों के सर्वेक्षण और पहचान हेतु शिविर आयोजित की गई ।इसकी विस्तृत जानकारी साथी समिति के सदस्य पी एल वी नेहा कुमारी ने देते हुए कहा कि बताई प्रखण्ड साथी समिति द्वारा चलाया जा रहा अभियान में बेसहारा बच्चों की पहचान कर उन्हें आवश्यक सेवाएं प्रदान करते हुए उनके भविष्य को सुरक्षित और सशक्त बनाने का उद्देश्य है।
उन्होंने ये भी बताई कि डी एल एस ए सरायकेला के सचिव तौसीफ मेराज के निर्देशानुसार अगले 27 जून से लेकर 5अगस्त तक आधार पंजीयन के लिए शिविर का आयोजन क्या किया जाएगा ,जिससे सरकार की संपूर्ण जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि जानकारी के अभाव में एवं सहयोग नही मिलने की स्थिति में बेसहारा बच्चे सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से वंचित रह जाते हैं।

उन्होंने कहा कि साथी समिति द्वारा वैसे बच्चों का पहचान कर पंजीकृत किया जाएगा। मौके में सहयोगी पीएलवी गंगा सागर पाल,पंचायत के मुखिया मंगली टुडू, पंचायत सचिव रश्मी नाग, पं स स -यशोदा हांसदा,ग्राम प्रधान कार्तिक मुंडा, मनरेगा कर्मी मनोज हांसदा, पीएचईडी विभाग से आशीर्वाद पांडा, चिकित्सा विभाग से वन विहारी महतो, विद्युत अभियंता हेमंत प्रसाद महतो, विजय साहू, शिबू मांझी एवं आधार संचालक आदि उपस्थित थे।