Seraikela Accident News : नगर क्षेत्र के हंसाहुडी मोहल्ले में शुक्रवार सुबह 4:45 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में 26 वर्षीय हिमांशु शर्मा की मौत हो गई। हिमांशु जमशेदपुर के करनडीह हल्दबनी का निवासी था। हादसा पति चौक के पास हुआ, जहां हिमांशु की बाइक को एक तेज रफ्तार हाईवा ने सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हिमांशु ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दुर्घटना के समय हिमांशु के दो दोस्त, संदीप सोय और प्रदीप केराई, अपनी-अपनी बाइक पर साथ थे।
दोनों ने भागते हुए हाईवा को रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक तेज रफ्तार में चाईबासा की ओर फरार हो गया। जानकारी के अनुसार, हिमांशु अपने दोस्त संदीप सोय के बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए गुरुवार की रात चाईबासा टुंगरी गया था। पार्टी के बाद तीनों दोस्त अलग-अलग बाइक पर प्रदीप केराई के घर, सरायकेला के दोलानडी लौट रहे थे। इसी दौरान हंसाहुडी पति चौक के पास यह हादसा हुआ। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फरार हाईवा और चालक की पहचान के लिए जांच जारी है।