फादर सिल्वानूस मसीह ने प्रभु यीशु के वचनों और उनके जीवन का संदेश साझा किया
Seraikela Christmas Celebration (जगदीश साव) : सरायकेला के ईटरनल लाइट फाउंडेशन चर्च में क्रिसमस के अवसर पर विशेष प्रार्थना सभा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
प्रभु यीशु के वचनों पर चर्चा
कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना सभा से हुई, जिसमें फादर सिल्वानूस मसी ने प्रभु यीशु के वचनों और उनके जीवन का संदेश साझा किया। उन्होंने जगत से प्रेम और मानवता की सेवा पर बल देते हुए बताया कि प्रभु यीशु का संदेश हमें जीवन में सच्चाई, प्रेम और शांति का मार्ग दिखाता है।
क्रिसमस गैदरिंग और सांस्कृतिक प्रस्तुति
प्रार्थना सभा के बाद क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों और युवा प्रतिभागियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इन कार्यक्रमों ने उपस्थित लोगों का भरपूर मनोरंजन किया और क्रिसमस के जश्न को यादगार बना दिया। चर्च परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। क्रिसमस के इस अवसर ने सभी को प्रेम, शांति और सद्भाव का संदेश दिया।