Seraikela News – झालसा,रांची के निर्देशानुसार आज दिनांक 15 दिसंबर 2024 को मंडल कारा , सराईकेला में जिला विधिक सेवा प्राधिकार,सरायकेला के द्वारा दिसम्बर महीने के मासिक जेल अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर सह मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। जेल अदालत में कई बंदियों के द्वारा दिए गए आवेदनो में तीन आवेदन पर विचार किया गया तथा माननीय झालसा के निर्देश पर जेल में जिला विधिक सेवा प्रधिकार द्वारा स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल टीम द्वारा बन्दियों के लिए आयोजित इस शिविर में bp, sugar,हेमोग्लोबिन आदि की जाँच की गई। जिला विधिक सेवा प्रधिकार के सचिव तौसीफ मेराज ने बताया कि हर महीने लगने वाले जेल अदालत के।

साथ मेडिकल जाँच शिविर लगाया जायेगा ।इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री रामाशंकर सिंह,मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सुश्री कवितांजली टोप्पो, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार तौसीफ मेराज, JMFC श्रीमती अनामिका किस्कु,जेलर सोनू कुमार, असिस्टेन्ट पब्लिक प्रोसिक्यूटर ,लीगल ऐड डिफेंस कॉउन्सिल के असिस्टेंट अम्बिका चरण पाणी,plv बिटटू प्रजापति ,स्थानीय कारागार के कर्मी , न्यायालय के कर्मी और सुधारगृह के बंदी आदि उपस्थित थे। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री रामाशंकर सिंह ने उपस्थित बंदियो को बताया की जो भी कैदी अपना केस लड़ने में असमर्थ हो अथवा महिला,अनुसूचित जनजाति के हों वे अपने मुकदमे को लड़ने के लिए निःशुल्क वकील और अन्य विधिक सहायता जिला विधिक सेवा प्राधिकार से आवेदन कर पा सकते हैं। यहाँ लीगल ऐड डिफेंस कॉउन्सिल के द्वारा कारा बन्दियों को निःशुल्क अधिवक्ता मुहैया कराया जाता है।

उन्होंने बताया कि शिक्षा बहुत ही आवश्यक है बंदी अपने केस के बारे में खुद सबसे ज्यादा जानता है, जानकारी रखकर अपने वकील से उचित सलाह मशविरा करना चाहिये और जीवन मे कभी निराश नही होना चाहिए। सरल भाषा मे समझाते हुए महर्षि बाल्मीकि तथा अन्य कई उदाहरण देते हुए उन्होंने डोमेस्टिक वायलेंस एवं अन्य मामलों के बारे में विस्तार से बताया ताकि लोग अपने केस को लेकर सजग रहे। सचिव DLSA ने पुनः बताया कि माननीय झालसा रांची द्वारा विचाराधीन और सज़ायाफ़्ता कैदियों के लिए इंटेंसिव कैंपेन चलाया जा रहा है जिसके तहत उन्हें मुफ्त कानूनी सहायता दिया जा रहा है। इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने जेल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण भी किया और महिला वार्ड भी गए,वहां रह रहे महिलाओं और उनके साथ के बच्चों से मिले उनके बीच ORS ,सरेलेक आदि बांटा और जेलर को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया।अंत मे प्रभारी जेल अधीक्षक श्री सतेंद्र महतो ने धन्यवाद ज्ञापन किया। उपस्थित मेडिकल टीम में ANM रीना, सुष्मवती,देविका MPW विष्णुकांत आदि शामिल थे।