Seraikela Oral Health Awareness Campaign : राष्ट्रीय मुख स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जिले के सभी स्तर के स्वास्थ्य संस्थानों में विश्व मुख स्वास्थ्य दिवस जागरूकता पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर 20 मार्च से 20 अप्रैल तक चलने वाले विशेष स्क्रीनिंग कार्यक्रम का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ अजय सिन्हा द्वारा सरायकेला सदर अस्पताल में किया गया।

मौके पर उपस्थित लोगों को स्क्रीनिंग कार्यक्रम और मुख के स्वास्थ्य से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई। जिसमें अस्वास्थ्यकर चीजों का सेवन करने से बचने एवं मुख की सफाई का सदैव ख्याल रखने संबंधी जानकारी दी गई। इस अवसर पर डॉ पीएम बाड़ा, डॉ उमेश रजक, डॉ चंदन पासवान, डीपीएम निर्मल दास सहित जिला एनसीडी सेल के जिला कार्यक्रम समन्वयक पुष्कर भूषण, जिला परामर्शी अशोक यादव एवं सामाजिक कार्यकर्ता राधिका कुमारी मुख्य रूप से कार्यक्रम में मौजूद रहे।