Shibu Soren and Sunil Mahato Birthday – झारखण्ड राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नैनिहाल मे शनिवार को झारखण्ड राज्य के जनक दिशोम गुरू शिबू सोरेन का 81 वां जन्मदिवस धुमधाम से मनाया गया। 10 पांउड तीन फीट लंबाई चौडाई दो फीट केक काटकर व पूर्व सांसद शहीद सुनील महतो के जंयती पर तस्वीर मे माल्यार्पण कर मनाया गया ।
इस समारोह पर मुख्य रूप से ईचागढ के विधायक सविता महतो व मामा गुरुचरण किस्कू उपस्थित थे । मौके पर विधायक सविता महतो व मामा गुरुचरण किस्कू संयुक्त रूप से गुरूजी की लंबी उम्र की कामना किए साथ मे स्कूली बच्चो के बीच कापी कलम और टाफी वितरित किया । वहीं बुजुर्ग महिला-पुरूषो के बीच 500 कंबल का वितरण किया गया।
इस अवसर पर झामुमो नेता ओम प्रकाश लायेक,झामुमो केंद्रीय सदस्य सुधीर किस्कू,कृष्णा महतो, संतोष किस्कू,लखीद्र किस्कू,सुदामा हेम्ब्रम,राजु किस्कू,धर्मू गोप,पशुपति बागची,निताई उरांव, अभय यादव,किशुन किस्कू,दिनेश मुर्मु,सोमाय टुडू,राहुल वर्मा,आशीष मंडल,सुमित टुडू,सुनील अर्डी,गुलाब मार्डी,मोती सोरेन आदि उपस्थित थे।