Shrimad Bhagwat Katha in Daruda Chandil : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के दारुदा गांव में श्रद्धा और भक्ति के माहौल के बीच बुधवार को श्रीमद्भागवत गीता पाठ प्रवचन सह व्याख्यान का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ किया गया। यह धार्मिक आयोजन आगामी सात दिनों तक चलेगा, जिसमें भक्तों को अध्यात्म, धर्म और जीवन मूल्यों से जुड़ी अमृतवाणी सुनने का अवसर प्राप्त होगा।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः काल 108 कन्याओं द्वारा पवित्र पाण्डरा नदी घाट से कलश यात्रा के रूप में की गई। कन्याओं ने वैदिक मंत्रोच्चारण और पूजा-अर्चना के बाद जल से भरे कलशों को सिर पर रखकर कलश यात्रा निकाली। यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिलाओं, पुरुषों और युवाओं ने भाग लिया। पूरे मार्ग में भक्ति गीतों और जयकारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा।
कलश यात्रा का समापन पूजा स्थल दारुदा मैदान में हुआ, जहाँ विधिवत पूजन के बाद कलशों की स्थापना की गई। यहीं से सात दिवसीय श्रीमद्भागवत गीता पाठ और प्रवचन सह व्याख्यान का शुभारंभ हुआ।

इस दौरान राधानाथ दास बाबाजी ने बताया कि इस पावन सप्ताह में वृंदावन धाम के श्री श्री अनंत दास बाबाजी महाराज (राधाकुंड), श्री श्री राम दास बाबाजी महाराज एवं स्वयं श्री श्री राधानाथ बाबाजी महाराज के द्वारा प्रतिदिन श्रीमद्भागवत कथा, प्रवचन और भक्ति संगीत का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत गीता केवल धर्मग्रंथ नहीं, बल्कि जीवन को सही दिशा दिखाने वाला मार्गदर्शक है। सात दिनों तक चलने वाले इस धार्मिक अनुष्ठान में प्रतिदिन कथा, भजन-कीर्तन, संकीर्तन और आरती का कार्यक्रम होगा।
स्थानीय ग्रामीणों और भक्तों ने आयोजन को लेकर उत्साह और श्रद्धा प्रकट की। दारुदा सहित आसपास के क्षेत्रों से भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। आयोजन समिति ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भोजन प्रसाद, बैठने की व्यवस्था और स्वास्थ्य शिविर की भी तैयारी की है।



