sports competition 2025 (प्रकाश कुमार गुप्ता) : संत जेवियर्स चर्च परिसर गुरुवार की शाम भक्ति और श्रद्धा के भावों से सराबोर रहा, जब पूण्य वृहस्पतिवार के अवसर पर यूखरिस्त समारोह का आयोजन किया गया। यह दिन ईसा मसीह के दुखभोग की स्मृति में मनाया जाता है।
बाइबल के अनुसार, अपने जीवन की अंतिम घड़ी में प्रभु यीशु ने प्रेम और सेवा का संदेश देते हुए अपने बारह शिष्यों के पैर धोए थे। इसी भावना को जीवंत करते हुए फादर यूजिन और फादर अगस्टिन ने भी बारह विश्वासियों के पैर धोकर विनम्रता का आदर्श प्रस्तुत किया और उन्हें उपहार भेंट किए।
समारोह के दौरान कोयर दल ने “प्रभु तुझे छोड़कर कहां जाएं, तेरे ही वचन में अनंत जीवन है” जैसे भक्ति गीतों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। देर रात तक चली इस प्रार्थना सभा में कलीसिया के विभिन्न यूनिटों ने आराधना की अगुवाई की।
मिस्सा पूजा के मुख्य अनुष्ठाता फादर यूजिन रहे, जबकि धर्मविधि को सम्पन्न कराने में पल्ली पुरोहित निकोलस केरकेट्टा, फादर संजीव नीलम, फादर सुनील, फादर रंजीत, फादर सिरिल एवं फादर अलेक्स जेवियर ने सहयोग प्रदान किया।
इस भव्य धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में ईसाई समुदाय के महिला-पुरुष, युवा और बच्चे शामिल हुए और प्रभु यीशु के प्रेम व त्याग के संदेश को आत्मसात किया।