तमाड़ विधानसभा क्षेत्र: झामुमो के विकास कुमार मुंडा की हैट्रिक जीत
Tamar News – तमाड़ विधानसभा क्षेत्र से फिर से एक बार झामुमो प्रत्याशी विकास कुमार मुंडा पर जनताओं ने विश्वास जताया। विकास कुमार मुंडा लगातार 3 बार झामुमो विधायक के रूप में अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी गोपाल कृष्ण पातर को 24246 मतों के बड़ी अंतर से पटखनी दी। विकास कुमार मुंडा को कुल 65655 मत लाकर चुनाव जीते। मतगणना में जीत का घोषणा होते ही तमाड़ विधानसभा क्षेत्र में झामुमो कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर जीत का जश्न मनाया।
वहीं विधायक विकास कुमार मुंडा को समर्थकों ने माला पहनाकर व बुके देकर जीत का बधाई दिया। लोगों ने एक दुसरे पर अबीर गुलाल लगाकर खुशी का इजहार किया। क्षेत्र में जश्न का माहौल है। विकास कुमार मुंडा ने कहा कि तमाड़ के जनता ने जिस तरह से तिसरी बार भी आशिर्वाद देकर विधानसभा भेजने का काम किया है उस उम्मीद और विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करूंग। उन्होंने कहा कि तमाड़ के जनताओं के सुख दुःख में हमेशा शामिल रहुंग । मौके पर सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।