Tiruldih police pasted a notice – सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ थाना क्षेत्र के कुटाम गांव में रविवार को तिरुलडीह थाना कांड संख्या 08/21 दिनांक 13/06/21 धारा- 302/201/120(b)/34 भा॰द॰वी॰ में फरार अभियुक्त सत्यनारायण गोप पिता- राखाल गोप के विरुद्ध न्यायालय द्वारा निर्गत इश्तेहार का तामिला कुटाम स्थित अभियुक्त सत्यनारायण गोप के घर पर एवं गाँव के चौराहे पर स्थित मंदिर पर इश्तेहार की कॉपी चिपकाया गया ।
उल्लेखनीय है की उक्त कांड में सत्यनारायण गोप द्वारा सह अभियुक्तों के साथ मिलकर पंडरा गाँव के एक पद्मलोचन गोप का हत्या करने का आरोप है तथा ये पिछले 4 वर्षो से उक्त कांड में गिरफ्तारी की डर से घर से फरार है । तिरूलडीह थाना प्रभारी आलम चांद महतो ने बताया कि न्यायालय के द्वारा निर्गत इश्तेहार चीपकाया गया।