Uncontrolled Tempo Van Accident – ईचागढ़ थाना क्षेत्र के डुमटांड़ ईचागढ़ केनाल सड़क पर लेपाटांड़ स्थित बांका महादेव मंदिर में एक अनियंत्रित टर्वों वैन घुस गया और मंदिर के अंदर दीवार में टकराने से चालक सहित तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय ग्रामीणों ने तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ईचागढ में ले जाकर भर्ती कराया।
सुचना मिलते ही थाना प्रभारी बजरंग महतो दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और एक घायलों का जायजा लिया। घायलों में चौंका थाना क्षेत्र के कुरली निवासी राम विलास महतो, दिनेश महतो एवं सुजीत महतो शामिल हैं। बताया जा रहा है कि वाहन चौका थाना क्षेत्र का कुरली गांव का है,जो मिलन चौक से कुरली जा रहा था। मानवता का परिचय देते हुए रूपेश वर्मा,दिनेश उरांव,मदन राज्यवार , अनुज मंडल , पशुपति बागची ने घायलों को तत्काल बाइक पर लोड कर अस्पताल पहुंचाया। वैन मंदिर के अंदर घुसने से मंदिर काफी क्षतिग्रस्त हो गया है। वैन भी क्षतिग्रस्त हो गया है। पुलिस मामले की छानवीन में जुटी हुई है।



