Under 23 Inter District Cricket Tournament (प्रकाश कुमार गुप्ता) : झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के द्वारा लातेहार में आयोजित अंतर जिला अंडर-23 क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतिम लीग मैच में पश्चिमी सिंहभूम ने दुमका को पाँच विकेट से पराजित किया। यह पश्चिमी सिंहभूम की लगातार पाँचवी जीत है।
दुमका की टीम ने की संघर्षपूर्ण बल्लेबाजी:
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दुमका की टीम 26.4 ओवर में 114 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। वामहस्त स्पिनर आशीष कुमार सिंह ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 41 रन देकर पाँच विकेट चटकाए।
पश्चिमी सिंहभूम की शानदार पारी:
उत्तर में बल्लेबाजी करने उतरी पश्चिमी सिंहभूम ने 18 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 115 रन बनाकर मैच जीत लिया।
आशीष कुमार सिंह को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार:
आशीष कुमार सिंह की शानदार गेंदबाजी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार (₹5000) से सम्मानित किया गया।