Water Conservation Awareness – 22 मार्च 2025 को विश्व जल दिवस के अवसर पर एनआर स्कूल सरायकेला में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री रमाशंकर सिंह के कुशल मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान, एक चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने जल संरक्षण और जल प्रबंधन पर अपने विचार प्रस्तुत किए। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में जल संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें जल प्रबंधन के महत्व के बारे में जानकारी देना था।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सचिव तौसीफ मेराज ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम द्वारा जल संरक्षण और जल प्रबंधन के महत्व को उपस्थित लोगों और बच्चों के माध्यम से जन जन तक पहुँचाया जाना ही मुख्य उद्देश्य है।
जल से सम्बंधित इस जागरूकता कार्यक्रम में विद्यालय के प्रभारी प्राध्यापिका अम्बिका प्रधान, शिक्षिका लष्मी बोदरा और लीगल ऐड डिफेंस कॉउन्सिल के सहायक अम्बिका पाणी,ललन पांडेय, लॉ ट्रेनी टी पी सरकार, PLV बिटटू प्रजापति और काफी संख्या में बच्चे उपस्थित रहें।