Wild elephant crop damage in Ichagarh – सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के सोड़ो पंचायत अंतर्गत बिस्टाटांड़ गांव में रविबार सुबह को जंगली हाथी द्वारा फसल को रौंद कर नष्ट कर दिया। बिस्टाटांड़ गांव निवासी किसान लक्ष्मण महतो और अधीर महतो के आलू की फसल को चट कर दिया।
ग्रामीण सह समाजसेवी निमाई चंद्र महतो ने बताया कि पिछले कोई दिनों से क्षेत्र में जंगली हाथी द्वारा उत्पात मचाया जा रहा है, जिससे किसान को भारी नुकसान हो रहा है। उन्होंने वन विभाग से जंगली हाथी को इस क्षेत्र से भगाने और किसानों को जल्द मुआवाजा राशि भुगतान करने की मांग किया है।



