10th MYM TOURNAMENT : इंटरस्कूल बैडमिंटन और कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है,यह प्रतियोगिता 21 और 22 दिसंबर 2024 को बिरसा मुंडा इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा, प्रतियोगिता के स्पॉन्सर SR रुंगटा ग्रुप रूंगटा स्टील टी एम टी बार द्वारा किया जा रहा है
कार्यक्रम के संयोजक
युवा बसंत खंडेलवाल और युवा निशान चौबे ने प्रतियोगिता का विवरण दिया :-
टूर्नामेंट दो श्रेणियों में आयोजित होगा
1. कक्षा 5 से 8 के छात्र-छात्राओं
2. कक्षा 9 से 12 के छात्र-छात्राओं के लिए
खेल प्रारूप
बैडमिंटन:- लड़कों और लड़कियों का डबल्स (नॉकआउट आधार)
कैरम:- लड़कों और लड़कियों का सिंगल्स (नॉकआउट आधार)
पंजीकरण के लिए प्रतिभागी मुकेश टॉय एंड गिफ्ट सेंटर, पोशाक गारमेंट्स, और विवेक भारती पर जाकर नाम दर्ज कर सकते हैं।
पंजीकरण और शुल्क:
कैरम:-₹50 प्रति खिलाड़ी
बैडमिंटन: ₹100 प्रति टीम
एंट्री की अंतिम तिथि: 19 दिसंबर 2024
मारवाड़ी युवा मंच चाईबासा शाखा के अध्यक्ष कन्हैया गर्ग और सचिव गोविंद मोहता ने सभी स्कूल के इच्छुक प्रतिभागियों से समय पर एवं अधिक से अधिक पंजीकरण कराने का अनुरोध किया गया है।