water crisis in Potka : गर्मी की शुरुआत के साथ ही पानी की समस्या कई गांवों में गहराने लगी है। पोटका प्रखंड के माटकु पंचायत स्थित पिछली गांव के कुम्हार पाड़ा में पिछले कुछ दिनों से पेयजल संकट बना हुआ था। इस टोले में तीन चापाकल खराब पड़े थे, जिससे ग्रामीणों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था।
इस समस्या की जानकारी गांव के समाजसेवी अजीत कुमार भकत ने पूर्व जिला पार्षद करुणा मय मंडल को दी। श्री मंडल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पोटका प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) को लिखित सूचना भेजी और साथ ही विभागीय जूनियर इंजीनियर (JE) से निरंतर संपर्क बनाए रखा। उनके प्रयासों के फलस्वरूप आज विभागीय कर्मचारियों की मदद से तीनों चापाकलों की मरम्मत करवा दी गई।
इन चापाकलों की हुई मरम्मत:
- शिव चरण भकत के घर के सामने स्थित चापाकल
- तारामोनी भकत के घर के सामने स्थित चापाकल
- नारायण भकत के घर के सामने स्थित चापाकल
गांव में पानी की इस समस्या का समाधान होते ही ग्रामीणों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई। उन्होंने पूर्व जिला पार्षद करुणा मय मंडल और समाजसेवी अजीत कुमार भकत का आभार व्यक्त किया।
ग्रामीणों ने की सराहना
गांव के लोगों ने कहा कि गर्मी के मौसम में पानी की जरूरत सबसे अधिक होती है। यदि समय रहते चापाकल की मरम्मत नहीं होती, तो पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता। पूर्व पार्षद करुणा मय मंडल के त्वरित हस्तक्षेप से यह समस्या हल हो गई, जिससे पूरे टोले को राहत मिली है।
इस पहल से यह स्पष्ट होता है कि जनप्रतिनिधियों की तत्परता और प्रशासन की सक्रियता से ग्रामीण समस्याओं का समाधान संभव है।