Chaibasa News (प्रकाश कुमार गुप्ता) : कांग्रेस भवन में शनिवार को Sanjay Gandhi की जयंती मनाई गई। कांग्रेसियों ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। साथ ही उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। एकजुटता का आहवान किया गया। जिससे संगठन को और अधिक मजबूत बनाया जा सके।
कांग्रेस प्रदेश महासचिव आरजीपीआरएस त्रिशानु राय ने कहा कि युवा हृदय सम्राट के नाम से विभूषित स्व.संजय गांधी ने देश के युवाओं को नई दिशा दी। राष्ट्र की मुख्य धारा से जोड़कर एक जुट किया। उनके पांच सूत्र दहेज उन्मूलन, परिवार नियोजन, श्रमदान, पौधारोपण, शिक्षा को बढ़ावा एवं जाति प्रथा उन्मूलन आज भी प्रासंगिक है। देश के युवाओं को इन पांच सूत्रों से जोड़कर उन्होंने युवाओं को दिशा दी। उन्होंने आम आदमी के पंहुच की मारूति लि. की स्थापना की। इस अवसर पर शैलेश कुमार सिन्हा, श्याम मारला , मो.रहमतुल्लाह , चोकरो गोप , सुशील कुमार दास , दामु मारला आदि मौजूद थे।
Chaibasa News : जयंती पर कांग्रेसियों ने Sanjay Gandhi को किया याद

Shekhar Suman – Editor of AKM NEWS, delivering the latest news, accident reports, political updates, government policies, and Bollywood highlights.
Leave a review
Leave a review