IGNOU Study Centre (प्रकाश कुमार गुप्ता) : कल यानी 15.12.2024 को महिला कॉलेज चाईबासा के IGNOU Study Centre 0525 में जुलाई सत्र 2024 के नव- नामांकित शिक्षार्थियों के लिए इंडक्शन मीटिंग का आयोजन महिला कॉलेज के बी.एड. मल्टीपरपस हॉल में प्रात: 11 बजे से किया जा रहा है। इस मीटिंग शिक्षार्थियों को इग्नू में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। सभी शिक्षार्थियों से अनुरोध है कि ससमय उपस्थित होकर मीटिंग का लाभ लें।
उपरोक्त जानकारी समन्वयक इग्नू महिला कॉलेज चाईबासा ने दी।