Aman Play School (प्रकाश कुमार गुप्ता): सदर बाजार माहुरी भवन स्थित साईं अमन वेलफेयर सोसाइटी संचालित साईं Aman Play School में वार्षिक तीन दिवसीय खेलकूद में तीसरे दिन नन्हे मुन्ने बच्चों ने बैलून फोड़ प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, बैलून फोड़ प्रतियोगिता में ग्रुप (ए)प्रथम स्थान तृषा गोइंन, दूसरा स्थान चंद्रभूषण रहा ,ग्रुप (बी)प्रथम स्थान कृसा रजक ,दूसरा स्थान दीपिका रही , जूनियर ग्रुप प्रथम स्थान विश्वनाथ पांडे ,दूसरा स्थान आरव सेन ,तीसरा स्थान विहान कुमार रहा, कल 24 दिसंबर को सभी बच्चों को पुरस्कृत की जाएगी , तीसरे दिन के खेलकूद में शिक्षिकाओं के बीच भी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बोनोलता सेन, श्वेता कर्मकार, अंकिता कुमारी, इसीका चक्रवर्ती ने भाग लिया।
Aman Play School में वार्षिक तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न
By
SHEKHAR SUMAN
- EDITOR