Ichagarh Legal Awareness Campaign – झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला के तत्वावधान में 90 दिवसीय विधिक जागरूकता अभियान के द्वितीय दिन ईचागढ़ प्रखंड कार्यालय से गौरांगकोचा तक प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी में अधिकार मित्र कार्तिक गोप , गंगा सागर पाल ,निर्मल घोष ,तुष्ट रानी मण्डल सहित ग्रामीण शामिल हुए। वहीं पीएलवी गंगा सागर पाल ने बताया कि प्रभात फेरी का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों तक निशुल्क विधिक सेवा के प्रति जागरूक करना है। ग्रामीणों को अपने अधिकारों और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करना है।
उन्होंने कहा कि प्राधिकार का अभियान आगामी 90 दिन तक विभिन्न विद्यालयों एवं गांवों में विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की जाएगी ,साथ ही अलग अलग गतिविधियों के द्वारा लोगों को कानूनी जानकारी प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक निशुल्क विधिक सेवाएं उपलब्ध कराना प्राधिकार का मुख्य उद्देश्य है। जिसे पूरा करने के लिए अधिकार मित्र भी सक्रिय है।