Ichagarh Mushroom Training – सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड के किसानों को पांच दिवसीय मशरूम प्रशिक्षण दिया गया। पांच दिवसीय मशरूम एवं उसके उत्पादन से संबंधित विषय पर ईचागढ़ प्रखंड के 48 किसानों को प्रशिक्षण दिया गया ।
यह कार्यक्रम जिला उद्यान कार्यालय सरायकेला खरसावां के द्वारा करवाया जा रहा है, जिसका अयोजक सिड एग्रोटेक प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड रांची है।
इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण में प्रत्येक दिन स्टेप बाय स्टेप प्रशिक्षण दिया गया , जिसमें मुख्य रूप से पहला दिन मशरूम का परिचय एवं स्पॉन बनाने का विधि सिखाया गया।
दूसरा दिन उत्पादन/बिजाई बनाने की प्रक्रिया ,तीसरा दिन पुआल का उपचार ,चौथा दिन पैकिंग की प्रक्रिया और पांचवा दिन रख रखाव और लटकाने की विधि का प्रशिक्षण दिया गया।
साथ ही सबसे महत्वपूर्ण टिप्स रोग की बचाव की तरीके में फॉर्मेलिन, कार्बेंडाजिम आदि केमिकल्स का उपयोग करने का तरीका बताया गया।
इस प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों के द्वारा इस प्रशिक्षण में सभी किसानों को सलाह देते हुए कहा कि अभी का वर्तमान समय में मशरूम का आर्थिक महत्व बहुत है, इसलिए सभी उपस्थित किसान अवश्य मशरूम उत्पादन की नई तकनीक को अपनाकर आत्म निर्भर बने । प्रशिक्षण कार्यक्रम में डॉ फिरोज अहमद, उद्यान मित्र : शंभु प्रमाणिक , सभी उद्यान बेनिफिशियरी आदि उपस्थित थे।