Jagannathpur 7th Janta Cricket Tournament (प्रकाश कुमार गुप्ता) : जगन्नाथपुर के मौलानगर में बहुप्रतीक्षित 7वें जनता क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन समारोह में एसडीओ महेंद्र छोटन ओरांव ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की और बल्लेबाजी करते हुए टूर्नामेंट का उद्घाटन किया।
पहले मैच में एके स्पोर्टिंग नोवामुंडी और यूथ क्लब जगन्नाथपुर की टीमें आमने-सामने हुईं। यूथ क्लब जगन्नाथपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन उनका प्रदर्शन अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा। एके स्पोर्टिंग की टीम ने 110 रन बनाए और 111 का लक्ष्य निर्धारित किया।
एके स्पोर्टिंग की ओर से संजय ने धमाकेदार पारी खेलते हुए 14 गेंदों में 42 रन बनाए, जिसमें 5 छक्के और 2 चौके शामिल थे। इसके अलावा मुन्ना ने भी 12 गेंदों में तेज 26 रन बनाकर टीम को मजबूती दी। गेंदबाजी में भी संजय ने कमाल करते हुए 1 ओवर में सिर्फ 9 रन दिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूथ क्लब जगन्नाथपुर की टीम 89 रन ही बना सकी। सीनियर खिलाड़ी मोहसिन आलम ने 24 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत तक पहुंचाने में नाकाम रहे। शानदार प्रदर्शन के लिए संजय को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में कामगार कांग्रेस जिलाध्यक्ष सूरज मुखी, आबिद हुसैन, बिपिन सिंकू, रोशन पान, मतीन अहमद, मिन्हाज अख्तर, शाहरुख अली, मुजाहिद, इकबाल खान, मटुक, पप्पू, सरफराज, शाहिद, डबलू, और बासित सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
यह टूर्नामेंट खिलाड़ियों और दर्शकों के बीच उत्साह और जोश का माहौल लेकर आया है। आने वाले मैचों में रोमांच और बढ़ने की उम्मीद है।