Advocates Celebrate Madan Mohan Daripas Birthday : जिला बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री मदन मोहन दारिपा के जन्म दिवस पर सोमवार को बार एसोसिएशन के प्रांगण में अधिवक्ताओं द्वारा उत्साह पूर्वक उनका जन्मदिन मनाया गया। इस दौरान श्री दरिपा द्वारा केक काटकर अपना 82वा जन्मदिन मनाया।
वही कार्यक्रम में अधिवक्ताओं ने पुष्प गुच्छ प्रदान कर श्री दरिपा को सम्मानित किया व शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर मुख्य रूप से झारखंड स्टेट बर काउंसिल के सदस्य अनिल कुमार महतो वरिष्ठ अधिवक्ता अंकुर चौधरी, निरंजन साव, नीरज कुमार, रमेश कुमार चौबे, मजहरुल हक़, सतीश महतो, अधिवक्ता सह सामाजिक कार्यकर्ता राजाराम गुप्ता, अशोक सिंहदेव, विमल विश्वकर्मा, अंजू बान सिंह, मैगी देवगम, मधुमिता माइति, अनीश अहमद, पूजा चौरसिया, अरुण प्रजापति, मनोज महंती के अलावा काफी संख्या में अधिवक्तागण मौजूद थे।