Chaibasa Blankets Distribution : बढ़ते ठंड के मद्देनजर राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार व परिवहन विभाग के मंत्री श्री दीपक बिरुवा द्वारा सोमवार को टोंटो प्रखंड अंतर्गत नीमडीह पंचायत के चालगी गांव में ग्रामीणों के बीच कंबल का वितरण किया गया। वही मंत्री श्री बिरुवा के आगमन पर ग्रामीणों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया।
मंत्री श्री बिरुवा ने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं दी, एवं गांव की विभिन्न समस्याओं को लेकर ग्रामीणों से जानकारी प्राप्त की, तथा जल्द ही समस्याओं के समाधान को लेकर कार्य करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व प्रमुख अंगद तुबिद, उदय कारवां, जनार्दन बालमुचू धामुसिंह बालमुचू, दीपक कारवां, वीरसिंह सुंडी के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।