Bagbera News : जमशेदपुर 6 जनवरी बागबेड़ा ग्रामीण जला पूर्ति योजना को धरातल पर उतरने को लेकर बागबेड़ा रामनगर हनुमान मंदिर, प्रांगण में बागबेडा महानगर विकास समिति की एक बैठक ग्रामीण जनता के साथ समिति के अध्यक्ष सुबोध झा की अध्यक्षता में संपन्न हुई, बैठक का संचालन समाजसेवी पवित्रा पांडे ने की और बागबेड़ा ग्रामीण जला पूर्ति योजना से घर-घर पाइप लाइन के माध्यम से पानी को प्राप्त करने की मामला को राखी, समाजसेवी विनोद राम ने कहा बागबेड़ा हो या हर गुड्डू हो कई बस्तियों में अभी तक पाइप बिछाने का काम जो है विभाग के द्वारा नहीं किया गया है, अभिलंब पाइप बिछाया जाए और पानी घर-घर उपलब्ध कराया जाए, सूरज ओझा, प्रशांत सिंह, मनोज सिन्हा, पूजा देवी, रागिनी देवी, ने कहा हर बार झूठ बोला जाता है और हम लोग के बस्ती क्षेत्र में आज तक पाइपलाइन भी नहीं बिछाया गया और ना ही पानी दिया जाता है, सबसे पहले जिला प्रशासन और विभाग टैंकर से बस्ती क्षेत्र में पानी उपलब्ध कराऐ,, और हम ग्रामवासी आंदोलन करने का निर्णय ले, बागबेड़ा ग्रामीण जला पूर्ति योजना को धरातल पर उतरने वाले जल आंदोलनकारी सुबोध झा से भी आगरा है कि इस आंदोलन को आगे लेकर चले हम सभी ग्रामवासी जिस तरह से पहले साथ दिए हैं आज भी आपके साथ है,बजरंगबली के दरबार में हम लोग शपथ लेते हैं, जब तक ग्रामीण जला पूर्ति योजना धरातल पर नहीं उतरेगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
सुबोध झा अध्यक्ष बागबेड़ा महानगर विकास समिति ने कहा स्वेच्छा से आप लोग आगे आए, आंदोलन करना होगा तो समय भी देना पड़ेगा, और आंदोलन की एक कमेटी का निर्माण भी करना होगा, सभी लोगों ने एक स्वर में कहा सर्वसम्मति से विनोद राम को बागबेड़ा महानगर विकास समिति का संयोजक ,और महिला मोर्चा की संयोजक पवित्र पांडे को बनाया जाऐ।
सुबोध झा ने कहा प्रथम चरण में बनाए गए कमेटी के दोनों संयोजक को बधाई, और इस कमेटी के अगुवाई में कमेटी के प्रमुख सदस्य गण 7 जनवरी को उपायुक्त महोदय को प्रधानमंत्री जी के नाम मांग पत्र सौंपेगे,, संयोजक विनोद राम ने कहा बड़े पैमाने पर आंदोलन की जाएगी, आज की बैठक में समिति के मुख्य सदस्य गण महिला मोर्चा की संयोजक पवित्र पांडे, , सावित्री देवी, पूजा देवी, रागिनी शर्मा, आरती देवी, संगीता बाई, मुन्नी सिंह, कुसुम ठाकुर, मीना यादव, सरिता यादव, प्रभावती देवी, मंजू देवी, शीतल मिश्रा, सूरज ओझा, प्रशांत कुमार सिंह, चितरंजन सिंह, राजेश शर्मा, कृष्णा साहू, लाल बाबू, कमलेश पूर्ति, मनोज सिन्हा, त्रिलोचन भगत, अजय पंडित, मनसा मंगल, अवधेश ठाकुर, लक्ष्मीकांत शाह, दुर्गा भगत, गुड़िया पांडे, दुलारी देवी, नेहा देवी, सुधा राव, उर्मिला देवी, गायत्री मिश्रा, जुगनू देवी एवं सैकड़ो ग्रामवासी बैठक में उपस्थित थे।