Archery Association Events 2025 (प्रकाश कुमार गुप्ता) : जिला तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष सिद्धार्थ पड़ेया के अध्यक्षता में टाटा कॉलेज परिसर में आयोजित हुई।
🔴 बैठक में सर्वसम्मति से आगामी जिला स्तरीय दो दिवसीय प्रतियोगिता के लिए प्रस्तावित तिथि 22-23 मार्च 2025 को निर्धारित किया गया।
🔴 प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के लिए विभिन्न आयु वर्ग में 11 श्रेणियां में प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया जायेगा
🔴 बैठक के दौरान वार्षिक बजट अनुमोदित किया गया।
🔴 जिला संघ के वेबसाइट को आगामी सत्र तक चलन में लाने पर विचार विमर्श किया गया।
सुमित बालमुचू ने धन्यवाद ज्ञापन कर बैठक की समाप्ति की घोषणा की।
बैठक में मुख्यत: महासचिव महेंद्र सिंकु, उपाध्यक्ष सुशील सिंकु, कोषाध्यक्ष सुमित बालमुचू, दुम्बी पूर्ति, सुभाष जोंको,सुधीर पाट पिंगुआ, झारखण्ड आर्चरी कोच गंगाधर नाग, बबिता कॉन्डगकेल, जगरनाथ गागराई, जानो पूर्ति, रानी बारी एवं मानकी कुदादा उपस्थिति रहे।