इसी क्रम में विधिक सेवाओं के व्यापक प्रचार प्रसार और इसकी उपलब्धता को सुगम, सरल और सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से प्राधिकार निरंतर प्रयत्नशील है।
श्री सिंह ने कहा कि इस समय 90 दिवसीय विशेष विधिक सेवा अभियान के द्वारा निरंतर अधिकार मित्रों के माध्यम से व्यापक रूप से विधिक सेवाओं को आम जनों तक सुगमता से पहुंचाया जा रहा है, उन्होंने कहा कि कारा में आवासित बंदियों के अधिकारों को भी प्राधिकार सुनिश्चित करता है।
मौके पर अधिवक्ता मौसमी मुखी, कुमार अभिषेक प्रताप, हरिपद प्रमाणिक, सुनील, छाबड़ा, सुब्रत प्रधान, लीलावती गिरी, सुरेश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।
Chakradharpur subdivision updates : प्राधिकार के सचिव राजीव कुमार सिंह ने चक्रधरपुर अनुमंडल न्यायालय परिसर में पैनल अधिवक्ताओं के साथ की बैठक

AKM NEWS is a dedicated team of journalists and writers committed to delivering accurate, timely, and insightful news coverage. Stay tuned for expert analysis, breaking news, and in-depth stories that matter.
Leave a review
Leave a review