9वीं अशोक कुमार जैन जिला नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता, 2024-25
Chaibasa Cricket Match Highlights : पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे अशोक कुमार जैन जिला नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत आज खेले गए प्री क्वार्टर फाईनल मुकाबले में मिडिलसेक्स क्रिकेट क्लब चाईबासा ने टॉउन क्लब को एकतरफा मुकाबले में 131 रनों से पराजित कर क्वार्टर फाईनल में अपना स्थान पक्का कर लिया।
चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में टॉस मिडिलसेक्स क्रिकेट क्लब के कप्तान ने जीता तथा पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एम० सी० सी० ने निर्धारित तीस ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 326 रनों का स्कोर खड़ा किया। शिवम कुमार ने पाँच चौके एवं बारह छक्के की मदद से 115 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। अन्य बल्लेबाजों में जय प्रकाश राजपूत ने तीन चौके एवं पाँच छक्के की सहायता से 50 रन, कुमार करण ने 45 तथा तन्मय तंतुबाई ने 36 रनों का योगदान दिया। टॉउन क्लब चाईबासा की ओर से शुभम यादव ने 69 रन देकर तीन विकेट तथा राहुल लकड़ा ने 22 रन देकर दो विकेट हासिल किए।
जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी टॉउन क्लब ने 27.4 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए जबकि दो खिलाड़ी घायल होने के कारण बल्लेबाजी करने नहीं आए। टॉउन क्लब की ओर से सिद्धार्थ अग्रवाल ने 51, संजय लोहार ने 45, कृपा सिंधु चंदन ने 29, प्रणय कुमार ने 24 तथा सत्यम मिश्रा ने 23 नाबाद रन बनाए। एम० सी० सी० चाईबासा की ओर से तन्मय तंतुबाई ने 37 रन देकर तीन विकेट, तथा ललित सिंह एवं आदित्य पुष्कर ने दो-दो विकेट हासिल किए।