Republic Day Yoga Event Chaibasa : गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर आज चाईबासा में धम्मा मेडिटेशन एंड योगा क्लासेस की नई इकाई का भव्य शुभारंभ किया गया। इस मौके पर विश्व धम्म परिवार के संस्थापक धम्माचार्य कृष्ण मोहन ने विद्यार्थियों और उनके परिजनों को संबोधित करते हुए कहा कि धम्मा मेडिटेशन एंड योगा क्लासेस का उद्देश्य शारीरिक, मानसिक और नैतिक विकास के जरिए एक अनुशासित और जागरूक समाज का निर्माण करना है।
धम्माचार्य कृष्ण मोहन ने कहा, “योग और ध्यान भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर हैं। इन्हें आत्मसात कर ही भारत को पुनः विश्व गुरु बनाया जा सकता है। हमारा प्रयास है कि विद्यार्थियों को न केवल शारीरिक रूप से स्वस्थ रखा जाए, बल्कि मानसिक रूप से सशक्त और नैतिक रूप से अनुशासित बनाया जाए।”
कार्यक्रम के दौरान आचार्य शत्रुघ्न ने मिड ब्रेन एक्टिवेशन योगा का प्रशिक्षण प्रारंभ किया। उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों को योग और ध्यान की महत्ता समझाते हुए इसके नियमित अभ्यास पर जोर दिया।
कार्यक्रम में बसंत महतो ने भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने योग और ध्यान को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का संकल्प लिया। चाईबासा में इस इकाई के शुभारंभ से लोगों को योग और ध्यान का लाभ उठाने का एक और अवसर मिलेगा।