Potka Pension Protest : पेंशन भुगतान में हो रही देरी को लेकर पोटका प्रखंड में नाराजगी बढ़ती जा रही है। जिले के पूर्व जिला पार्षद करुणा मय मंडल ने प्रशासन को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर इस सप्ताह के अंदर सभी पेंशनधारियों को भुगतान नहीं हुआ, तो अगले सप्ताह प्रखंड कार्यालय का जाम किया जाएगा।
पेंशन से वंचित गरीब और जरूरतमंद
पोटका प्रखंड में कई वृद्ध, विधवा, दिव्यांग और असहाय लोग महीनों से अपनी पेंशन का इंतजार कर रहे हैं। स्थिति यह है कि पांच महीने बीतने के बाद भी उन्हें पेंशन नहीं मिली है। वहीं, सरकार द्वारा चलाई जा रही “मईया योजना” के तहत दी जाने वाली बढ़ी हुई ₹2500 की पहली किस्त भी कई लाभार्थियों को अब तक नहीं मिली है।
प्रशासन और सरकार पर सवाल
करुणा मय मंडल ने इस लापरवाही पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह कैसी सरकार और प्रशासन है, जो गरीबों को उनका हक देने में सक्षम नहीं है? उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव के समय जनप्रतिनिधि गरीबों से वोट मांगने जरूर आते हैं, लेकिन जब उनकी जरूरत पूरी करने की बारी आती है, तो कोई जवाबदेही नहीं लेता।
जिला प्रशासन को दी चेतावनी
पूर्व जिला पार्षद करुणा मय मंडल ने सोमवार को संबंधित विभाग के अधिकारियों से मुलाकात कर पेंशनधारियों की दुर्दशा से अवगत कराया। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इस सप्ताह के भीतर सभी पेंशनधारियों को भुगतान नहीं किया गया, तो अगले सप्ताह व्यापक जनहित को ध्यान में रखते हुए प्रखंड कार्यालय का जाम किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अगर आंदोलन होता है, तो उसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन और सरकार की होगी। अब देखना होगा कि प्रशासन इस मुद्दे पर क्या कदम उठाता है और क्या जरूरतमंदों को उनकी पेंशन जल्द मिल पाएगी या नहीं।
📌 AKM NEWS पर बने रहें ताज़ा खबरों के लिए!