Archery Training Center Dugni – सरायकेला खरसावां जिले में आवासीय तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र, दुगनी के प्रशिक्षु माधो बिरुआ जिसने 38वें नेशनल गेम्स, उत्तराखंड में तीरंदाजी इंडियन राउंड मिक्स इवेंट में रजत पदक प्राप्त किया है को सरायकेला खरसावां के उपयुक्त आदरणीय श्री रवि शंकर शुक्ला सर के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में पुष्पगुच्छ एंव अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

उपयुक्त, सरायकेला खरसावां द्वारा आवासीय तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र,दुगनी के प्रशिक्षक श्री बुद्ध श्रीनिवास राव सर, सुश्री रजनी पत्रों मैडम को माधो बिरुआ एंव अन्य होनहार खिलाड़ियों को तराशने, अच्छी प्रशिक्षण देने के लिए भी पुष्पगुच्छ एंव अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। उपायुक्त, सरायकेला खरसावां सर के द्वारा माधो बिरुआ को बहुत सारी शुभकामनाएं के साथ आगे आपने लक्ष्य को पाने के लिए निरंतर अभ्यास करने हेतु प्रेरित किया गया।
उन्होंने जिला खेल पदाधिकारी, सरायकेला खरसावां से प्रशिक्षु माधो बिरुआ को खेल से संबंधित हर प्रकार की आवश्यक सुविधा उपलब्ध करने का निर्देश दिया । उपयुक्त, सरायकेला खरसावां द्वारा दोनों प्रशिक्षकों को सम्मानित करते हुए ऐसे ही निरंतर खिलाड़ियों को तराशने का कार्य करने के लिए शुभकामनाएं दी।