भाजपा और विश्व हिंदू परिषद ने की तीव्र निंदा, गीता कोड़ा बोलीं – भारत अब चुप नहीं बैठेगा
Geeta Koda statement on Pahalgam attack (प्रकाश कुमार गुप्ता) : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा निर्दोष और निहत्थे पर्यटकों की बर्बर हत्या के विरोध में शुक्रवार को भाजपा एवं विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त तत्वावधान में जन आक्रोश सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान पाकिस्तान का पुतला दहन कर लोगों ने अपने आक्रोश और पीड़ा को व्यक्त किया।
कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व सांसद गीता कोड़ा, भाजपा मंडल अध्यक्ष चंद्र मोहन गोप, विहिप के निलेश ठक्कर सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय नागरिक, भाजपा कार्यकर्ता और सामाजिक संगठन के सदस्य मौजूद रहे।
गीता कोड़ा ने कहा : “अब चुप नहीं बैठेगा भारत”
सभा को संबोधित करते हुए गीता कोड़ा ने कहा,
“पहलगाम की यह घटना सिर्फ एक आतंकी हमला नहीं, बल्कि मानवता पर सीधा आघात है। पाकिस्तान प्रायोजित आतंकियों ने फिर निर्दोषों को निशाना बनाया है। अब देश को एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक रुख अपनाना होगा। भारत अब चुप नहीं बैठेगा।”
उन्होंने यह भी कहा कि आतंकवाद की यह लाइलाज बीमारी अब सख्त इलाज मांग रही है और इसके लिए पूरे देश को एक सुर में बोलना होगा।
“पूरे देश की पीड़ा है यह”
सभा के अंत में दो मिनट का मौन रखकर मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वक्ताओं ने कहा,
“किसी की पिता, किसी की पति, किसी का भाई और किसी का बेटा भले मरा हो, लेकिन रोता हर भारतवासी है। यह केवल कुछ परिवारों की नहीं, बल्कि पूरे देश की पीड़ा है। अब यह पीड़ा आतंक के खिलाफ निर्णायक संघर्ष बनेगी।”
कार्यक्रम के दौरान नागरिकों ने तख्तियों और नारों के माध्यम से पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। “आतंकवाद मुर्दाबाद”, “भारत माता की जय” और “शहीदों अमर रहें” जैसे नारों से पूरा वातावरण गूंज उठा।
यह जनसभा केवल विरोध नहीं, बल्कि आने वाले समय में राष्ट्र के सुरक्षा दृष्टिकोण को लेकर एक स्पष्ट जन भावना का संदेश थी— आतंक के खिलाफ देश एकजुट है और अब चुप नहीं रहेगा।



