Role of Media in Society – सोनारी के मरिन ड्राइव स्थित ब्रह्मा कुमारीज,यूनिवर्सल पीस पैलेस , स्ट्रीट सेंटर में रविवार को श्रेष्ठ समाज निर्माण में मीडिया की भूमिका विषय पर मीडिया सेमिनार व सम्मान समारोह का आयोजन ब्रह्मा कुमारीज जमशेदपुर कि ओर से आयोजित कि गई। सेमिनार व सम्मान समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि मधुवन न्यूज के मुख्य संपादक बीके कोमल भाई , एसआइएस एम जेडब्लूए के प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण कुमार माझी, दैनिक भास्कर के संपादक भावानंद झां, न्यू इस्पात मेल के संपादक बृजभूषण सिंह, चमकता आइना के संपादक जय प्रकाश राय , वरिष्ठ पत्रकार संजय शर्मा,ब्रह्मा कुमारीज के कोल्हान क्षेत्र प्रभारी बीके अंजु , सुकन्या दीदी, समाजसेवी सह पूर्व पत्रकार संजय चौधरी आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया। समारोह में उपस्थित पत्रकारों को अंगवस्त्र,बुके व बैग आदि देकर सम्मानित किया गया। वहीं समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बीके कोमल भाई ने कहा कि पत्रकारिता का उद्देश्य केवल सुचना देना और सजग करना ही नही है, बल्कि श्रेष्ठ समाज का निर्माण में अहम भूमिका निभाना है।

उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में समाज में गिरते मुल्य और उसके पुनर्स्थापना में मीडिया का महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि ब्रह्मा कुमारी संस्था जमशेदपुर मीडिया साथियों से यह अपेक्षा रखता है कि श्रेष्ठ समाज निर्माण में मीडिया कर्मी आगे आएं और बिगड़ते समाज को इस संकट से उबारने में अहम भूमिका अदा करें। वहीं विशिष्ट अतिथि अरूण कुमार माझी ने कहा कि हमारे संस्कार खतरे में है। भारत वर्ष जैसे देश में प्रतिदिन वृद्धाश्रम खुल रहा है, पत्रकारिता भी संकटग्रस्त है जो काफी चिंता का विषय है।
उन्होंने कहा कि ब्रह्मा कुमारी जैसे संस्थान संकटग्रस्त समाज के प्रति चिंतित हैं तो हमें भी दो कदम चलकर समाज को उबारने में अपना भूमिका निभाने का जरूरत है। समारोह को विशिष्ट अतिथि भावानंद झां ने कहा कि पत्रकारिता चुनौती पूर्ण कार्य है, हमें समाज में अच्छे कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर फोकस करना होगा। समाज में अच्छे चीजों को परोसने की जरूरत है। बृजभूषण सिंह ने बढ़ते अपराधों , जघन्य हत्या आदि पर चिंता व्यक्त करते हुए मीडिया के भुमिका पर प्रकाश डाला। वहीं जय प्रकाश राय , संजय शर्मा,अंजु दीदी ने भी मीडिया के भूमिका पर प्रकाश डाला। मौके पर अधिवक्ता विश्वनाथ कालिंदी, पत्रकार संतोष कुमार, दीपक गुप्ता, संजय चौधरी, विद्युत महतो, रवि सेन ,बानेश्वर महतो सहित काफी संख्या में पत्रकार उपस्थित थे।