Rath Yatra 2025 Chandil – सरायकेला-खरसावां जिला के चांडिल में श्री श्याम कला भवन चांडिल के द्वारा रथ यात्रा के अवसर पर चांडिल मुख्य बाजार मे सेवा शिविर लगाया गया, सेवा शिविर मे जूना अखाड़ा के अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता महंत विद्यानंद सरस्वती एवं आजसु नेता हरेलाल महतो ने ठंडा शर्बत,आम पानी, लीची का शर्बत,लड्डू,चना गुड़, सहित अन्य सामाग्री का वितरण किया, रथ यात्रा मे शामिल हज़ारों भक्तजनो ने सेवा का लाभ लिया ।

कला भवन के अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा की श्री श्याम कला भवन धार्मिक कार्यो के अलावा समाज एवं जनसेवा के कार्य मे सदैव तत्पर रहता है। उन्होंने कहा कि कला भवन के द्वारा कई सामाजिक कार्य एवं धार्मिक कार्य किया जाता है। आज भी सेवा शिविर का आयोजन किया गया।मौके पर श्री श्याम कला भवन के सह संयोजक दुर्गा चौधरी, राजीव साव, मोंटी चौधरी, रोहित चौधरी सहित काफी संख्या मे गणमान्य लोग शामिल हुए ।