Gamahria food safety inspection (बिद्युत महतो) : आज दिनांक 10 दिसंबर 2025 को खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी श्री सुबीर रंजन द्वारा गम्हारिया स्थित विभिन्न रेस्टोरेंटों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में रेस्टोरेंटों की स्वच्छता, खाद्य भंडारण व्यवस्था एवं भोजन तैयार करने में उपयोग किए जा रहे खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की विस्तृत जांच की गई। जांच के दौरान एक रेस्टोरेंट से पनीर का नमूना संग्रह किया गया तथा प्रारंभिक जांच में पनीर मिलावटी पाए जाने पर कुल 08 किलोग्राम पनीर नष्ट कराया गया।
निरीक्षण उपरांत सभी रेस्टोरेंट संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि खाद्य सामग्री केवल ज्ञात एवं प्रमाणित स्रोतों से ही क्रय करें, किसी भी प्रकार की एक्सपायर्ड, बिना लेबल अथवा संदिग्ध खाद्य सामग्री का उपयोग न करें, किचन एवं भंडारण क्षेत्र की नियमित स्वच्छता सुनिश्चित करें, खाद्य पदार्थों को ढककर सुरक्षित रखें तथा कर्मचारियों द्वारा स्वच्छ वर्दी, हैंडग्लव्स एवं हेडकवर का प्रयोग अनिवार्य रूप से कराया जाए। यह भी निर्देशित किया गया कि खाद्य सुरक्षा मानकों का उल्लंघन पाए जाने पर संबंधित प्रतिष्ठानों के विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।



