Appeal for justice from Kolhan commissioner : जब न्याय की उम्मीद प्रखंड और जिला स्तर पर पूरी नहीं हुई, तो फरियादी न्याय की उम्मीद लेकर आयुक्त कोल्हान के दरबार तक पहुंचे। पोटका प्रखंड के आसनबनी पंचायत के आसनबनी गांव से संबंधित मुद्दे और कालिकापुर गांव के एक अन्य मामले को लेकर पूर्व जिला पार्षद करुणा मय मंडल के नेतृत्व में पीड़ितों ने आयुक्त के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा।
आसनबनी गांव में कार्यरत आंगनबाड़ी सेविका श्रीमती बेला रानी दास की निधन के बाद उनके पुत्र बधु श्यामली दास ने अनुकंपा नियुक्ति के लिए अनुरोध किया था। हालांकि, प्रभारी विकास परियोजना पदाधिकारी पोटका निकिता वाला द्वारा आयोजित ग्राम सभा में उन्हें पोषक क्षेत्र के बाहर बताते हुए शामिल नहीं किया गया। इस मामले पर श्यामली दास और उनके परिवार ने आयुक्त से न्याय की मांग की।
वहीं, कालिकापुर गांव के कैवर्त पाड़ा में रिक्त आंगनबाड़ी सेविका पद के लिए ग्राम सभा द्वारा श्रीमती बसुमति भकत को सर्वसम्मति से चुना गया था। बावजूद इसके, किसी राजनीतिक दबाव के कारण उन्हें नियुक्ति पत्र अभी तक नहीं दिया गया।
पूर्व जिला पार्षद करुणा मय मंडल ने दोनों मामलों के बारे में विस्तृत जानकारी और आवश्यक दस्तावेजों के साथ आयुक्त कोल्हान को लिखित आवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि समस्या का समाधान शीघ्र किया जाएगा।
आयुक्त महोदय ने दोनों मामलों पर गंभीरता से ध्यान दिया और त्वरित एवं सक्षम कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस मौके पर पीड़ितों के साथ पूर्व जिला पार्षद करुणा मय मंडल, श्रीमती श्यामली दास, श्रीमती बसुमति भकत सहित अन्य लोग मौजूद थे।
कोल्हान आयुक्त का यह कदम क्षेत्र में आम नागरिकों के लिए एक सकारात्मक संदेश है कि उनके अधिकारों का सम्मान किया जाएगा और समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।