कांग्रेसियों ने संविधान के प्रस्तावना का लिया शपथ [Save Constitution campaign]
चाईबासा (प्रकाश कुमार गुप्ता) : अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी तथा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के निर्देश पर संविधान दिवस के दिन प०सिंहभूम जिला में मंगलवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास की अगुवाई में कांग्रेसियों ने जिला मुख्यालय चाईबासा न्यायालय के पास से 60 दिवसीय पांच विषयों को लक्षित संविधान रक्षक अभियान का शुरुवात संविधान के प्रस्तावना का शपथ लेकर की गई । कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास ने कहा कि संविधान और समानता की लड़ाई, संविधान द्वारा आरक्षण की सुरक्षा, भेदभाव का उन्मूलन, गरीबों के संविधान विरुद्ध पूंजीवादी केंद्र सरकार के पक्षपात को उजागर करना, संविधान द्वारा गारंटीकृत लोकतंत्र और स्वतंत्रता पर भाजपा के हमलों को लेकर यह अभियान चलाया जाएगा। अभियान 26 नवंबर से 26 जनवरी 2025 तक चलेगा। इस दौरान एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यक, महिला, युवा, किसान समुदायों की स्थिति को खराब करने और विभाजनकारी नीतियों को उजागर किया जाएगा। भाजपा द्वारा भेदभाव को प्रदर्शित करनेवाले आंकड़े, पूंजीपतियों के प्रति पक्षपातपूर्ण नीतियों, केंद्र सरकार के शासनकाल में उत्पन्न आर्थिक असमानताएं, सरकारी एजेंसियों के दुरुपयोग से जनता को अवगत कराया जाएगा।
मौके पर कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के अधिवक्ता पूनम हेम्ब्रम , रौशन लाल गागराई , शरण कुमार पान , सरस्वती दास , विशाल शर्मा , निमचंद राम , अंजू बानसिंह , मैगी देवगम , पूजा चौरसिया , रानी कुमारी , किशोर सिन्हा , कांग्रेस नेत्री बालेमा कुई , कांग्रेस नेता कैरा बिरुवा , लक्ष्मण हासदा , प्रीतम बांकिरा , त्रिशानु राय , लियोनार्ड बोदरा , अनीश गोप , दिकु सावैयां , संजय चक्रवर्ती , राहुल लाल दास , सिकुर गोप , मो.सलीम , सन्नी रॉबर्ट एंथोनी , तुलसी बानरा , अजय कुमार , मो.सलीम कुरैसी , वरुण यादव , रुपेश पुरती , महीप कुदादा , संजय साव , सुशील कुमार दास आदि मौजूद थे ।