उन्होंने कहा कि उद्देश्य है कि भालूबासा और आसपास के क्षेत्र के लोगों को गुनोत्ता पूर्ण जांच सुविधा नजदीकी में मिल सके ताकि मरीज को दूर जाने की आवश्यकता ना पड़े स्थानीय नागरिकों ने उम्मीद जताई है की प्रीत पैथ लैब्स के शुरू होने से स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याओं का समाधान होगा और समय पर जांच सुविधा मिलने से उपचार और भी आसान हो जाएगा.
कार्यक्रम में बहुत सारे लैब टेक्नीशियन सहित लैब मलिक शामिल हुए जिसमें अभिजीत पांडे, राजीव रंजन , अमन राज , एसआरके कमलेश , अमित शर्मा तपन घोष इत्यादि उपस्थित थे.



