उपायुक्त की अध्यक्षता मे जिला स्तरीय माइनिंग टास्क फाॅर्स की बैठक सम्पन्न
मिलन चौक, पातकुम , कुकड़ु में चेकपोस्ट स्थापित करने का निर्देश (Control Illegal Sand Mining)
अवैध खनन एवं परिचालन के विरुद्ध कार्य योजना निर्धारित कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें पदाधिकारी- उपायुक्त
अवैध खनन पर प्रभावी नियंत्रण हेतू विभिन्न बालू घाटों, बालू यॉर्ड तथा चेकपोस्ट का निरिक्षण कर कार्रवाई करें- उपायुक्त
Control Illegal Sand Mining : जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में जिला स्तरीय माइनिंग टास्क फाॅर्स (DMFT) से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया।
समाहरणालय सभागार मे आयोजित बैठक मे मुख्य रुप से पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश लूणायत, जिला वन प्रमण्डल पदाधिकारी श्री सबा आलम अंसारी, उप विकास आयुक्त -सह- परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री आशीष अग्रवाल, जिला खनन पदाधिकारी श्री ज्योति शंकर सतप्ति उपस्थित रहें।

बैठक के दौरान उपायुक्त नें पूर्व के बैठक में दिए गए दिशा-निर्देशों का समीक्षा कर अवैध खनन तथा परिचालन के विरुद्ध कार्य योजना निर्धारित कर अवैध खनन एवं परिचालन में संलिप्त लोगो पर नियम संगत कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। विभिन्न क्षेत्र से संबंधित प्राप्त शिकायत एवं वन क्षेत्र से गुजरने वाले वाहनों का जाँच करें।

बैठक के क्रम में जिला खनन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि अवैध खनन तथा परिचालन के विरुद्ध 1 अप्रैल 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक 155 वाहनों से 8,30,600 सीएफटी बालू, 10 टन आयरन तथा 11,538.10 सीएफटी पत्थर जप्त किया गया है। साथ ही 124 वाहनों से 25.38 लाख रूपये दंड के रुप मे वसूली की गई है। जिसपर उपायुक्त नें अवैध खनन एवं परिचालन पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर बिंदुवार चर्चा करते हुए टॉल फ्री नम्बर प्रसारित करने तथा जिला अंतर्गत विभिन्न चौक-चौराहो (चावलिबासा, पातकुम, मिलन चौक, प्रखंड कार्यालय कुकड़ू आदि) पर चेक पोस्ट स्थापित करने तथा तीन सिफ्ट में अंचल,थाना तथा वन विभाग की संयुक्त टीम की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिया गया। साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तथा स्थानीय अंचलधिकारी एवं थाना प्रभारी को नियमित रुप से बालू घाटों एवं स्टॉक यार्ड का औचक निरिक्षण कर नियमसंगत कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
बैठक मे उपरोक्त के अलावा सहायक समाहर्ता श्री कुमार रजत, अपर उपायुक्त श्री जयवर्धन कुमार , अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, सरायकेला सभी अंचलाधिकारी, सभी थाना प्रभारी एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहे।
JOIN AKM NEWS WHATSAPP GROUP – CLICK HERE