Carrom Tournament 2024 Seraikela – युवा भैरव संघ सरायकेला के द्वारा पांच दिवसीय सिंगल कैरम बोर्ड फ्रेंडली प्रतियोगिता 2024 का आयोजन किया गया, इस प्रतियोगिता में 64 खिलाड़ी भाग लिए थे, जिसमें सेमीफाइनल में संतोष प्रजापति एवं इश्तियाक अहमद के बीच कड़ी मुकाबला के बाद इश्तियाक अहमद ने फाइनल में प्रवेश किया तथा दूसरी सेमीफाइनल बिट्टू बोसा एवं गोविंद नाग मोदक के बीच खेला गया जिसमें बिट्टू बोसा ने विजय हासिल किया।
फाइनल मैच इश्तियाक अहमद एवं बिट्टू बस के बीच खेला गया, जिसमें इश्तियाक अहमद को विजय हासिल हुआ एवं तीसरे स्थान के लिए संतोष प्रजापति बनाम गोविंद नाग मोदक के बीच खेला गया, जिसमें गोविंद नाग मादक विजय होकर तीसरा स्थान का पुरस्कार के लिए हकदार बना। इस खेल का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में समाजसेवी सह खिलाड़ी जलेश कवि ने कहा कि सरायकेला में कैरम खेल का प्रचलन कई वर्षों से चलते आ रहा है बीच में इस प्रतियोगिता का धीमी अवस्था में थी, लेकिन क्षेत्र के युवाओं एवं वरिष्ठ खिलाड़ियों के सहयोग से पुनः इस खेल को बेहतर बनाने के लिए सभी प्रयासरत हैं ।
बहुत जल्द सरायकेला में अंतर जिला एवं राज्य स्तरीय केरम तथा शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें झारखंड के साथ-साथ अन्य राज्यों से भी खिलाड़ियों को आमंत्रित किया जाएगा एवं क्षेत्र में खासकर युवाओं के बीच भाईचारा एवं सकारात्मक सोच कि बढ़ावा हेतु उच्च कोटि का खेल इनडोर के साथ-साथ आउटडोर खेल का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में विजेता इश्तियाक अहमद, उपविजेता बिट्टू बोस एवं तृतीय पुरस्कार गोविंद नाग मोदक को वरिष्ठ खिलाड़ी ब्रह्मानंद दास , रतन प्रजापति रवि प्रजापति, गुड्डू सेन एवं रिंकू साहू के द्वारा सभी को ट्रॉफी एवं आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया साथ ही इस प्रतियोगिता में बेहतर खेल प्रदर्शन करने वाले जुबा खिलाड़ियों को क्रमशः अरूप राणा , शुभम राणा, विवेक कुंड मोदक, नील कामिला, सुमित मोदक, रितिक साहू, विक्रम राना को आकर्षक पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु मुख्य रूप से मानिक राणा, टुना कामिला, संतोष प्रजापति एवं संघ के सभी सदस्य तथा सरायकेला के उपस्थित केरम खिलाड़ियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।