Chaibasa Chess Tournament 2025 : पश्चिमी सिंहभूम जिला शतरंज संघ के तत्वाधान एवं गृह लक्ष्मी सेल्स एंड मार्केटिंग के द्वारा प्रायोजित 5th नवीन कुमार सिन्हा मेमोरियल ऑल इंडिया ओपन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 26 जनवरी 2025 को सेंट जेवियर्स वेलफेयर सेंटर चाईबासा में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में किसी भी राज्य के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं ।प्रतियोगिता की कुल इनामी राशि ₹100000 रखी गई है। इस प्रतियोगिता में सभी आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। एकदिवसीय इस रैपिड प्रतियोगिता में नौ चक्र का खेल खेला जाएगा जो की 10 मिनट प्लस 5 सेकंड इंक्रीमेंट के फॉर्मेट में होगा।
प्रतियोगिता के मुख्य आर्बिट्टर इंटरनेशनल आर्बिटर विशाल कुमार मिंज है। इस प्रतियोगिता के मुख्य संयोजक जुएल गगराई है। प्रतियोगिता के प्रायोजक एवं संघ के संरक्षक नितिन प्रकाश ने कहा कि चाईबासा के लिए यह बहुत हर्ष की बात है की रैपिड शतरंज की ऑल इंडिया रेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। संघ के महासचिव बसंत खंडेलवाल ने बताया कि पिछले वर्ष इस प्रतियोगिता में 200 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था और इस वर्ष उससे भी ज्यादा खिलाड़ियों की खेलने की संभावनाएं है। प्रतियोगिता का प्रवेश शुल्क ₹500 रखा गया है।
खिलाड़ियों के नामांकन की अंतिम तिथि 20 जनवरी को रखी गई है। संघ के सचिव ने यह भी बताया की झारखंड में कई खिलाड़ी है जिनकी रैपिड रेटिंग नहीं है उनके लिए या एक अवसर है कि वह इस प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी रैपीड रेटिंग ले सकते हैं। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार ₹20000 नकद एवं ट्रॉफी रखी गई है इसके अलावा कुल 25 खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार दिया जाएगा एवं एज ग्रुप के खिलाड़ियों के लिए भी पुरस्कार रखा गया है। प्रतियोगिता में 51 खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतियोगिता में प्रवेश हेतु एवं अन्य जानकारी के लिए पुरुषोत्तम सराफ (79037 33299) से संपर्क कर सकते हैं।