Chaibasa Road Safety Awareness : सड़क सुरक्षा माह 2025 के तहत बाइक रैली का आयोजन बुधवार को किया गया । रैली को हरी झंडी दिखा कर जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश एक्का के द्वारा डी सी ऑफिस चाईबासा से रवाना किया गया ।जो शहर के मुख्य मार्ग होते सराईकेला मोड पर समाप्त हुई।
मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश एक्का ने कहा कि सड़क सुरक्षा माह के तहत प्रत्येक दिन विभिन्न माध्यमों से विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगो को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है। आज के रैली का उदेश्य बाइक चालकों को हेलमेट के प्रति जागरूक करना है।
![Chaibasa Road Safety Awareness](https://i0.wp.com/akmnews.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-08-at-16.02.25_0ba59bc5.jpg?resize=1170%2C658&ssl=1)
ताकि दुर्घटनाओं के आकड़ो को देखने पे पता चलता है, की अधिकतर दुर्घटनाओं में दो पहिया वाहन शामिल होते हैं, और जिनकी दुर्घटनाओं में मृत्यु हो रही वो हेलमेट का इस्तेमाल नहीं कर रहे । जिला परिवहन पदाधिकारी श्री एक्का ने सभी को हेलमेट का इस्तेमाल करने को कहा गया । साथ ही ट्रैफिक नियमो का पालन करते हुए सुरक्षित सफर करने की अपील की गयी।