Chaibasa News : आदिवासी उरांव समाज संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक कुड़ुख सामुदायिक भवन, पुलहातु में आयोजित की गई। संघ के अध्यक्ष श्री संचू तिर्की की अध्यक्षता में संपन्न इस बैठक में इस वर्ष मनाए गए कर्मा त्योहार और फुटबॉल प्रतियोगिता सह-मिलन समारोह की समीक्षा की गई। आयोजन में हुए आय-व्यय का विस्तृत ब्योरा भी प्रस्तुत किया गया।
अध्यक्ष श्री संचू तिर्की ने आयोजन की सफलता पर संतोष व्यक्त करते हुए सभी सहयोगकर्ताओं का आभार प्रकट किया। बैठक में आगामी हड़बोड़ी अनुष्ठान कार्यक्रम पर गहन विचार-विमर्श हुआ और इसकी तिथि निर्धारित की गई।
सचिव श्री अनिल लकड़ा ने जानकारी दी कि उरांव समाज में हड़बोड़ी अनुष्ठान एक महत्वपूर्ण परंपरा है। पौष माह (कृष्ण पक्ष) के आरंभ के तीसरे, पांचवे, या सातवें दिन यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इस वर्ष यह अनुष्ठान 22 दिसंबर 2024 (रविवार) को आयोजित होगा।
इस दिन समाज के प्रत्येक परिवार के सदस्य मसना घाट (कब्रिस्तान) जाकर अपने पूर्वजों के कब्रों में पूजा-अर्चना करेंगे और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करेंगे। मसना कमिटी ने निर्धारित तिथि से पहले मसना की साफ-सफाई और रंगाई-पुताई का कार्य संपन्न कराने की जिम्मेदारी ली है।
बैठक में संघ के कई प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें श्री लालू कुजूर, बाबूलाल बरहा, दुर्गा खलखो, लक्ष्मण बरहा, कृष्णा टोप्पो, पन्नालाल कच्छप, राजू कच्छप, गणेश कच्छप, चमरू लकड़ा, सुमित बरहा, ईशु टोप्पो, बिक्रम खलखो, राजकमल लकड़ा, बिष्णु मिंज, मोहन बरहा, सोमरा बाड़ा, धीरजलाल बरहा, तेजो कच्छप, ननकी लकड़ा, सावित्री कच्छप, किरण नुनिया, भीम बरहा और नरेश कुजूर प्रमुख रूप से शामिल थे।
कार्यक्रम की तैयारी और आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी सदस्यों ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।