25 नवंबर से 27 नवंबर तक लगेगा ऐतिहासिक गोपाष्टमी मेला
Chaibasa News (प्रकाश कुमार गुप्ता) : श्री चाईबासा गौशाला की 19 वीं कार्यसमिति बैठक में सर्वसमति से लिए गए निर्णयानुसार श्री चाईबासा गौशाला परिसर में तीन दिवसीय गोपष्ठमी मेले का आयोजन 25,26 एवं 27 नवंबर को किया जायेगा । वर्ष 1901 में स्थापित श्री चाईबासा गौशाला प्रागण में हर वर्ष वार्षिक उत्सव सह गोपाष्टमी मेले का आयोजन किया जाता रहा है श्री चाईबासा गौशाला के सचिव एवं शहर के उधोगपति सह समाजसेवी श्री बनवारीलाल नेवटिया ने कहा की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य रूप से एवं धूम धाम से गोपाष्टमी मेले का आयोजन किया जायेगा । आसन विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गोपाष्टमी मेले की तिथियों में परिवर्तन किया गया था अपितु अष्टमी तिथि को पूर्व की भांति स्थानीय खिरवाल धर्मशाला में प्रातः 08:00 बजे गौ पूजन के साथ परम्परागत रूप से शहर के प्रमुख मार्गों से प्रभात फेरी का आयोजन सुनिश्चित किया गया था बैठक में सर्वसम्मति से निर्धारित तिथि अनुसार 25 नवंबर 2024 को संध्या 04 बजे श्री चाईबासा गौशाला परिसर में वार्षिक सम्मेलन के शुभ आरम्भ जिले के उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी एवं जिले के पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष शेखर द्वारा गौशाला के पदाधिकारियों एवं जिले के अन्य प्रशासनिक पदाधिकारियों की उपस्थिति में विधिवत रूप से दिप प्रज्वलन कर किया जाएगा ।
विदित हो की श्री चाईबासा गौशाला की स्थापना वर्ष 1901 में की गयी थी 124 गौरवपूर्ण वर्ष से श्री चाईबासा गौशाला गौ माता के सेवार्थ समर्पित रहा है तथा अपने स्थापनाकाल से ही गोपाष्टमी मेले के आयोजन निरंतर करता आया है शहरवासियों एवं दान दातओं के अप्रतिम समर्थन एवं आशीर्वाद से ही श्री चाईबासा गौशाला के सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है तथा चाईबासा गौशाला परिवार सभी गौ भक्तो एवं दानदातओं के प्रति कृतज्ञता प्रकट करता है इस वर्ष आयोजित होने वाले भव्य मेले में चाईबासा एवं आस पास के क्षेत्रों से पधारने वाले आम जनों के आनंद हेतु विभिन्न प्रकार के झूले क्रमश ब्रेक डांस, टावर झूला ,जॉइंट व्हील , ड्रैगन ट्रैन ,बोट झूला , मिकी माउस ,मारुती सर्कस छोटे बच्चो के आनंद हेतु वाटर बोट ,स्कार्पियो झूला,बेबी ट्रैन जंपिंग जैक आदि , स्वादिष्ट व्यंजन जैसे खाजा ,पुचका ,बर्गर ,मोमोस ,समोसा ,विभिन्न प्रकार के केक एवं मिठाईया हस्त निर्मित परम्परिक सामग्रियां ,बांस की टोपी ,मनिहारी ,क्रॉकरी सामग्रियां ,कृषि यन्त्र कृषि उत्पाद गन्ना ,मेले में अपनी उपस्तिथि को संगृहीत करने हेतु फोटो स्टूडियो तथा सबसे महत्वपूर्ण तुला दान की भी व्यवस्था रहेगी ।
19 वीं कार्यसमिति बैठक में श्री चाईबासा गौशाला के उपाध्यक्ष शहर के उधोगपति सह समाजसेवी राजकुमार शाह, सचिव उधोगपति सह समाजसेवी बनवारीलाल नेवटिया, सयुंक्त सचिव राधेश्याम अग्रवाल, ललित शर्मा, कोषाध्यक्ष सिद्धगोपाल गोयल, मधुसूदन अग्रवाल, बाबूलाल विजयवर्गीय, महेश गोयल , जयप्रकाश मुंद्रा , दिलीप अग्रवाल, पंकज चिरानिया, पवन चांडक, विकाश चंद्र मिश्र, निरंजन गोयल, रमेश खिरवाल, विकास गोयल श्री सुरेंद्र मोहन सारदा एवम गोविंद खैतान उपस्थित थे। श्री चाईबासा गौशाला परिवार चाईबासा के नगरवासियों के साथ साथ आस पास के सभी आम जनो से आग्रह करता है की आयोजित हो रहे इस ऐतिहासिक मेला में सपरिवार पधारें ,मेले के आन्नद उठायें एवं इस मेले को सफल बनाये गौ माता की कृपा सभी पर सदा सर्वदा बनी रहे।